सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह खबर शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा-” सितंबर महीना अच्छा रहा। लेकिन चौका देने वाली बात यह थी कि सभी गाड़ियों में से Scorpio Classic ने इस महीने सबसे ज्यादा बुकिंग्स हासिल की हैं। इसने 2002 में Scorpio के पहले लॉन्च की यादें ताजा कर दी। ओल्ड सच में गोल्ड है।”
It’s been a good September. But what was unexpectedly astonishing was the fact that the highest incremental bookings for the month-across ALL cars-was for the Scorpio Classic! Brought back nostalgic memories of the first Scorpio’s launch in 2002. Old is clearly Gold.. https://t.co/Ty3Teszvyd pic.twitter.com/x3WSyXTmN2
— anand mahindra (@anandmahindra) October 3, 2022
महिंद्रा स्कार्पियो की सटीक कितनी बुकिंग्स हुई हैं, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है। लेकिन ट्वीट पर ध्यान दिया जाए तो यह नंबर काफी अच्छा जरूर होने वाला है। महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक के इन नंबर को इसकी विरासत में जोड़ा जा सकता है, वो भी तब जब इसके साथ-साथ Scorpio-N की बिक्री भी हो रही है। हालांकि, Scorpio-N ने बुकिंग शुरू के बाद ही मात्र 30 मिनट में 1 लाख बुकिंग का रिकॉर्ड बनाया है।
इसी के साथ, Mahindra Scorpio Classic की कीमत scorpio-N से कम है। क्लासिक की भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत Rs 11.99 lakh (एक्स-शोरूम) है, जो Scorpio-N से Rs 50,000 कम है। इसी के साथ SUV में आए अपडेट्स जैसे की बड़ी 9 इंच का टचस्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज डेकोर को केबिन में शामिल किया गया है। इसमें हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-फंक्शन ऑडियो कंट्रोल्स के साथ स्टीयरिंग व्हील भी मौजूद है। SUV में दो वेरिएंट: Classic S और S11 उपलब्ध है। हाई-स्पेक मॉडल में ही अधिकतम फीचर्स मिलते हैं। इसी के साथ, इसमें 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलता है जो 130 bhp और 300 Nm का टार्क जनरेट करता है।