कैंपस प्लेसमेंट में इस बार आईआईटी दिल्ली के छात्रों को मोटा सैलरी पैकेज दिया गया है। 50 से ज्यादा छात्रों को 1 करोड़ रुपये का पैकेज मिलने की बात कही जा रही है। इतना ही नहीं, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान, यूके, हांगकांग, नीदरलैंड और अमेरिका से भी स्टूडेंट्स को ऑफर मिले हैं। 20 के लगभग छात्रों को इंटरनेशनल जॉब्स ऑफर की गई हैं। प्लेसमेंट में बजाज ऑटो, इंटेल, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, एनफेज सोलर एनर्जी, प्रैक्सिस ग्लोबल एलायंस के साथ ही अमेरिकन एक्सप्रेस जैसी कंपनियां शामिल थीं जिन्होंने यूनीक जॉब्स ऑफर भी दिए।
IIT दिल्ली में हुई इस बार की प्लेसमेंट की खास बात ये रही कि छात्रों ने घरेलू जॉब्स को ज्यादा चुना। जॉब्स ऑफर की बात करें तो इस साल 20% ज्यादा जॉब्स कॉलेज में ऑफर की गई हैं। इनमें भारत में से 400 जॉब प्रोफाइल पेश की गई हैं जबकि विदेशों से 800 के लगभग जॉब प्रोफाइल पेश की गई हैं। आईआईटी दिल्ली देश के उन कॉलेजों में इकलौता माना जाता है जो इंटरनेशनल जॉब्स देने में सबसे आगे है। संस्थान का कहना है कि इंटरनेशनल जॉब्स देने वाले दुनिया के टॉप 50 कॉलेजों में आईआईटी दिल्ली भारत से इकलौता कॉलेज है जो सबसे ज्यादा इंटरनेशनल जॉब्स उपलब्ध करवाता है।
सिर्फ दिल्ली आईआईटी ही नहीं, देश के दूसरे आईआईटी कॉलेजों से भी स्टूडेंट्स को अच्छे खासे सैलरी पैकेज मिले हैं। इनमें आईआईटी कानपुर से एक स्टूडेंट, आईआईटी बॉम्बे से भी एक स्टूडेंट को 1 करोड़ से ज्यादा का सैलरी पैकेज ऑफर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छात्रों को एक दिन में 650 फुल टाइम जॉब ऑफर दिए गए। इनमें से 550 यूनीक जॉब सिलेक्शन ऑफर थे। जिनमें 250 प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी थे। जॉब के लिए छात्रों का इंटरव्यू व्यक्तिगत रूप के अलावा वर्चुअल तरीके से भी लिया गया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।