रिपोर्ट्स के अनुसार, सेन फ्रांस्सिको की फेडरल कोर्ट में मुकदमा दायर करने वाली एक महिला ने बताया कि उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने अपनी कार के व्हील में ऐपल AirTag लगाया था, ताकि वह जान सके कि वह उससे बचने के लिए कहां गई थी। वहीं, दूसरी महिला का पति जो उससे अलग रह रहा था, उसने बच्चे के बैग में एयरटैग लगाकर अपनी पत्नी की हरकतों पर नजर रखी।
मुकदमे में यह भी दावा किया गया है कि ऐपल AirTag के जरिए लोगों को ट्रैक कर उनकी हत्या तक की गई है। एक मामला ओहियो का है, जहां एक एक्स बॉयफ्रेंड ने एक महिला को ट्रैक करने और उसे शूट करने के लिए डिवाइस का इस्तेमाल किया। वहीं, इंडियाना में एक महिला ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड की कार में एयरटैग छुपाया, फिर उसका पीछा किया और मौका पाकर उसे कुचल दिया।
दिलचस्प यह भी है कि अप्रैल 2021 में ऐपल ने इस डिवाइस ‘स्टाकर प्रूफ’ के रूप में एडवरटाइजर किया था। हालांकि लगातार आ रही शिकायतों के बाद कंपनी ने इस साल की शुरुआत में इसके सुरक्षा उपायों को अपग्रेड किया। इसके तहत यूजर्स को उन ऐपल AirTag के बारे में बताया जाता है, जो उनके साथ रजिस्टर्ड नहीं है, लेकिन आसपास मौजूद है। हालांकि इन उपायों ने यूजर्स की चिंताओं को खत्म नहीं किया है। मुकदमे में महिलाओं ने हर्जाने की मांग की है। ऐपल ने इस मामले में फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।